Udan Tashtari (समीर लाल, कनाडा) उत्तम प्रयास है. साधुवाद. जारी रखें. इस बहाने छत्तीसगढ़ के डेली रिपोर्टिंग मिलती रहेगी.बधाई.
Gyandutt Pandey (इलाहाबाद) संजीव, आपका ब्लॉग पढ़ने पर छत्तीसगढ़ बिल्कुल अपना सा लगने लगा है.
अनूप शुक्ला (कानपुर) वाह, बधाई! ravish (NDTV, दिल्ली) अब्दुल मजीद जी को बधाई। रचना सामग्री बढ़िया है।आगे भी जारी रहे। इस अखबार में भिलाई के आम लोगों की कहानी होनी चाहिए। जिन लोगों ने दिल्ली अमरीका तक का सफर किया है। एक पूरा प्रोफाइल रोज छपे। ताकि लोगों को यकीन होता जाए कि बड़े शहर की यात्रा छोटे शहर से ही की जाती है। वैसे भिलाई छोटा नहीं है मगर हां...फिर से बधाई और शुभकामनाएं
अनुनाद सिंह (इन्दौर) शुभ समाचार है। छत्तीसगढ़ सवेरा सवेरा अच्छी-अच्छी खबरें और पठनीय सामग्री प्रकाशित करे। इसी तरह के अनेकानेक प्रयत्नों के बल पर हिन्दी का परचम नेट पर भी लहरायेगा।शुभकामनायें!! Raviratlami (रतलाम) उन्हें मेरी भी बधाई व शुभकामनाएँ पहुँचा दें.
sunita (shanoo) (दिल्ली) मुझे भी छत्तीसगढ अपना सा लगता है...जरा एक ठौ हमे वहाँ जमीन लेनी ही होगी इतना अच्छा सुनते-सुनते तो सब अच्छा लगेगा ही न...बहुत अच्छा प्रयास है अब हम रोज उठते ही छत्तीस गढ़ का अखबार ही पढ़ा करेंगे फोकट में...:)
संजीत त्रिपाठी (रायपुर) बढिया प्रयास, मजीद जी को बधाई एवं संजीव के सहयोग के लिए धन्यवाद
No comments:
Post a Comment