Tuesday, July 31, 2007

कांग्रेसी नेताओं की इस्पात राज्यमंत्री से मुलाकात

दुर्ग. दुर्ग विधान सभा के पूर्व विधायक श्री अरूण वोरा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षी श्री घनाराम साहू, भिलाई नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष सीजू एंथोनी ने दिल्ली जाकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट ्रीय कोषाध्यक्ष श्री मोतीलाल वोरा से मुलाकात कर जिले की राजनीति से अवगत कराया. श्री मोतीलाल वोरा का समर्थन प्राप्त कर जिले में उन्हें शीघ्र प्रवास पर आने का निमंत्रण भी दिया. उन्होंने स्वीकार कर आश्वासन दिया कि वे निकट भविश्य में दुर्ग जिले के प्रवास पर आऐगे. इसी दरम्यान टी.ए. एवं टी.ओ.टी.के ्रप्रशिक्षित छात्र जो पिछले क्० वर्षों से बी.एस.पी. मंे नियुक्ति की राह देख रहे हैं की समस्याआें से श्री मोतीलाल वोरा को अवगत कराया तथा शीघ्र ही इन प्रशिक्षित छात्रों कों नियुक्ति दिलवाने हेतु पहल करने की मांग की उन्हंे बताया गया कि टी.ओ.टी. के कुल भ् बैच थे जिसमें से ब् बैच की एंव भ् वे बैच के आधे लोगों की नियुक्ति हो चुकी है सिर्फ ओध लोग बचे है उन्हें तत्काल नियुक्ति दी जाए. पूर्व विधायक अरूण वोरा, घनाराम साहू एवं नेता प्रतिपक्ष सीजू एंथोनी के नेतृत्व में श्री मोतीलाल वोरा के मार्गदर्शन में इस्पात मंत्री श्री अखिलेश दास से मुलाकात की तथा टी.ए. तथा टी.ओ.टी. के छात्रों की लंंबित नियुक्ति हेतु चर्चा की. इस्पात मंत्री ने बी.एस.पी. के प्रबंध निदेशक श्री आर.रामाराजू से दूरभाष पर सीधी चर्चा कर नियुक्ति संबंधि स्पष्ट निर्देश दिया कि इन प्रधिक्षित छात्रों की समस्या का समाधान करंे साथ ही इस्पात संयंत्र के निदेशक कार्मिक श्री गणतंत्र ओझा को भी दिशा निर्देश देकर सभी अड़चनों को समाप्त कर नियुक्ति देनेका निर्देश दिया. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचि श्री मुकुल वासनिक से भी चर्चा कर संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा की.

No comments: