Tuesday, July 31, 2007

पत्रकार का शब्दबाण

पत्रकार वही जो खबर को कहीं भी सूंघ ले. खबर पाने के लिए उसे हमेशा अपना नाक, कान, आंख खुली रखनी चाहिए. पिछले दिनों एक प्रशासनिक अधिकारी से मिलना हुआ. चर्चा में बात पत्रकारिता और पत्रकारों की प्रतिबद्धता की निकल आई. अधिकारी ने बातचीत में कहा कि शहर में तो एक ही पत्रकार हैं जो ऊंची पहुंच रखता है और सम्मान का पात्र है. जाहिर है इससे हमेंं जिज्ञासा होनी ही थी. नाम पूछने पर उस अधिकारी ने जो नाम बताया, उसे सुनकर तो हमारे होश ही फाख्ता हो गए, योंकि उसने जो नाम बताया पत्रकारिता जगत में वह बमुश्किल दो दिन पहले ही अंडे से बाहर आया चूजा था. पर इससे हमें उस अधिकारी की सोच और मानसिकता का तो पता चल ही गया. उस अधिकारी का पत्रकारों से हमेशा पाला पड़ता रहता है.

No comments: