Tuesday, July 31, 2007

निगम क्षेत्र में सड़कों की हालत खस्ता

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सलाहकार एसपी खान ने कहा कि नगर निगम भिलाई ने शहर के विकास के लिए काग में कोई कमी नहीं छोड़ी. सड़कों की हालत देख कोई भी राहगीर सोचने को मजबूर हो जाता है, मैं किसी शहर में हूं कि गांव में.सुपेला चौक से लक्ष्मीनगर मार्केट होते हुए फरीद नगर चौक हो या राधिका नगर की सड़या या फिर बजरंग पारा कोहका की सड़कों का हाल बेहाल है. सुपेला पुरानी सब्जी मार्केट से लेकर रावण भाठा तमाम नालियां जाम हैं, उसी तरह बजरंग पारा कोहका की प्रमुख नालियां कई दिनों से साफ नहीं हो पाई है. उनसे उठती बदबू चारों ओर गंदगी, ये कुछ बानगी है नगर निगम भिलाई की.डा. खान ने कहा कि शहर के विकास के लिए गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए. चारों तर किए गए कार्य भ्रष्ट ाचार को उजागर कर रहे हैं. भाजपा ने निर्धन कन्या विवाह करवाया, जबकि इसमें शासन एवं प्रशासन की भूमिका रही, फिर भी फर्जी विवाह करवाकर एक अनूठा रिकार्ड अपने नाम नगर निगम भिलाई ने किया. ऐसे अनेक उदाहरण हैं. गुमठी बनकर कब की तैयार हो चुकी है. उसमें जंग लग रहा है परंतु निगम आयुक्त मात्र कठपुतली बन कार्य कर रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारी होने के नाते कड़े़ कदम उठाने चाहिए परंतु वे भी मौन हैं. वार्ड ख्म् बसंत टाकिज से लेकर टूट चुकी विजय टाकिज के बीच एक मोहल्ल सूर्या नगर के सामने का मैदान शहर के बीचों बीच कचरे का डंप यार्ड बन गया है. उसमें से उठती बदबू और बरसाती बीमारियों का संक्रमण वहां के रहवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. या आयुक्त महोदय अपने कुंभकर्णी नींद से जागेंगे.अंत में डा. खान ने कहा कि जब शासन निरंकुश हो जाता है, तो जनता बेबस होकर नहीं देख सकती, ऐसे में जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग अपने दायित्व का निर्वहन कर सड़क पर उतरेगी, और नगर निगम भिलाई के खिलाफ जनआंदोलन छे़डेगी. जनता का मूलभूत अधिकार है कि उसे सही सेवा प्रदान करें. कोई पार्टी इससे विमुख होत हैं, वक्त आने पर जनता उनके काम का आईना दिखाती है. लगता है कि भिलाई नगर निगम ने भ्रष्ट ाचार से समझौताकर लिया है.

No comments: