Tuesday, July 31, 2007

एचएससीएल कर्मियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता नहीं मिला

भिलाई. एचएससीएल कर्मचारी यूनियन (इंटक) के अध्यक्ष रोबिन दत्ता ने केंद्रीय इस्पात मंत्री रामविलाप पासवान से मांग की है कि एचएससीएल में कार्यरत कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जनवरी क्ेेे से लगातार नियमानुसार जनवरी ख्००स्त्र तक वृद्धि हुआ, लेकिन प्रबंधन ने अभी तक कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता का वितरण नहीं किया है. उसी प्रकार वेतन विविजन (पांचवा वेतन) उसका एरियस भी अभी तक कर्मचारियों की नहीं दिया गया है. रोबिन दत्ता ने कहा है कि छठवां वेतन विविजन का समय आ गया है. दत्ता ने इस्पात मंत्री से ये भी मांग की कि एचएससीएल में कार्यरत कर्मचारियों का सेवानिवृत्त होने की आयु भ्त्त् से बढ़ाकर म्० वर्ष किया जाए योंकि इस्पात मंत्रालय के आधीन सभी निकाय का सेवनिवृत्त आयुक्त म्०वर्ष है.

No comments: