Tuesday, July 31, 2007

भिलाई इस्पात संयंत्र के समाचार

गरीब बच्चों के स्कूल को सराहा ओझा नेभिलाई. स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड सेल के निदेर्श कार्मिक श्री गणतंत्र ओझा ने अपने दो दिवसीय व्यस्त प्रवास के दौरान ख्क् जुलाई,ख्००स्त्र को भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा भिलाई क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों के बच्चों के लिये इस्पात नगरी के से टर-म् में भिलाई इस्पात विकास विद्यालय के नाम प्रारंभ की गई एक सर्वसुविधायुक्त प्राथमिक शाला का अवलोकन किया और संयंत्र के प्रयासों की सराहना की. इसके साथ ही श्री ओझा ने तीन पृथक-पृथक बैठकों में संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों, विगत वर्ष में प्रबंधकीय प्रशिक्षुआें के रूप में सेवा प्रारंभ करने वाले कनिष्ठ अधिकारियों तथा परियोजना विभाग में नियुक्त कनिष्ठ प्रबंधकों से विचार-विमर्श किया.अपने प्रवास के दुसरे दिन श्री गणतंत्र ओझा ने प्रात: संयंत्र द्वारा चलाये जा रहे स्कूल का अवलोकन किया और अध्ययनरत् बच्चांे से बातचीत भी की. भिलाई इस्पात विकास विद्यालय में श्री ओझा ने बच्चों को सफेद शाला गणवेश स्कूल यूनीफार्म वितरित किया और उन्हें मिठाई भी विखाई. श्री ओझा ने शाला के डायनिंग रूम, सिक रूम, प्ले ग्राउंड और लास रूम का निरीक्षण कर शाला की व्यवस्था और उउसकी पढ़ाई के स्तर की सराहना की. श्री ओझा ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र का यह प्रयास बहुत अच्छा लगा. इसमें काफी मेहनत की गई है. इस अवसर पर श्री ओझा के साथ संयंत्र के कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन श्री पीके अग्रवाल, महाप्रबंधक मानव संसाधन विकास श्री एस एन सिंह, उप महाप्रबंधक प्रभारी संपर्क एवं प्रशासन श्री भूपिंदर सिंह, उप महाप्रबंधक प्रभारी नगर सेवाएं श्री डी एम जलतारे और शिक्षा प्रमुख री संजय कुमार सहित संयंत्र के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.इसके पश्चात निदेशक कार्मिक श्री गणतंत्र ओझा ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भिलाई इस्पात संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक में भाग लिया. इस बैठक में संयंत्र के कार्यापालक निदेशक व र्स श्री ए के जैन, कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन श्री पी सेवाएं श्री डी एम जलतारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. इसी कड़ी में श्री ओझा ने विगत वर्ष में प्रबंधकीय प्रशिक्षुआें के रूप में सेवा प्रारंभ करने वाले कनिष्ठ अधिकारियोंें तथा परियोजना विभाग में हाल ही में नियुक्त कनिष्ठ प्रबंधको से विचार-विमर्श किया और उनके प्रशिक्षण, नागरिक सुविधाआें,कार्य संस्कृति एवं वातावरण पर चर्चा की तथा कंपनी की बेहतरी के लिय या सुधार किये जा सकते हैं, इस पर उनके विचार से अवगत हुए.इसके पूर्व श्री गणतंत्र ओझा ने संयंत्र के प्रबंध निदेशक श्री रामराजू से मुलाका की और संयंत्र की विभिन गतिविधियों पर गहन चर्चा की. इस अवसर पर संयंत्र कार्यपालक निदेशक व र्स श्री एस के जैन, कार्यपालक निदेशक वित्त एवं लेखा श्री पी के गुप्ता, कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधक श्री एस एन सिंह, कार्यपालक निदेशक खदान श्री एन के मेसन, कार्यपालक निदेशक परियोजनाएं श्री व्ही के अरोरा. कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन श्री पी के अग्रवाल ने भी चर्चा में भाग लिया. दो दिन के व्यस्त प्रवास के बाद श्री ओझाा नियमित विमानसेवा से संध्या नई दिल्ली के लिये रवाना हुए.

No comments: