Tuesday, July 31, 2007

कांग्रेस में भी अंतर्कलह

गुटबाजी और अंतर्कलह प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस में भी कुछ कम नहीं है. एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी हैं तो दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष चरणदास महंत हैं, राष्ट ्रीय कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा हैं, नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा हैं, उपनेता भूपेश बघेल हैं और भी न जाने कितने ही गुट तो जिला स्तर पर ही हैं.कांग्रेस का ताजा बवंडर यह है कि कांग्रेस छोड़कर अन्य दलों में गए नेताआें की घर वापसी जोगी खेमे को रास नहीं आ रही है. मामला विद्याचरण शु ल से लेकर कांकेर के पूर्व कांग्रेसियों का हो चाहे कोरबा के पूर्व कांग्रेस नेताआें का. इस मु े को लेकर अब श्री महंत जोगी खेमे के निशाने पर आ गए हैं. जोगी खेमे का कहना है कि कई मोर्चे पर हार की खींझ मिटाने इस तरह की तिकड़मबाजी करना महंत खेमे की पुरानी आदद रही है. श्री जोगी स्वयं दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताआें से मिलकर श्री महंत की कोई शिकायत करने से नहीं चूकते. श्री जोगी का स्पष्ट आरोप है कि महंत जिन लोगों से घिरे हैं, वे स्वयं कांग्रेस के निष्ठ ावान लोग नहीं हैं. चुनाव में पराजित लोगों को कांग्रेस प्रवेश कराकर वे पार्टी को मजबूत करा रहे हैं या खोखला, इसका पता तो आने वाले चुनाव में ही लगेगा. यदि कांग्रेस का भीतरी अंतर्कलह इसी तरह उजागर होता रहा तो आसन्न चुनाव में उसे सत्ता प्राप्ति के सपने देखने का मोह त्यागना होगा, और छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव के परिणाम झकझोरने वाले होंगे.शराब और सट्ट े के खिलाफ महिलाएं लामबंदप्रदेश में फैली सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए सरकार कुछ करे चाहे न करे, महिलाएं जरुर लामबंद हो रही हैं. राज्य के अनेक क्षेत्रों में इन दिनों अवैध शराब और सट्ट े के खिलाफ गांव-गांव में महिलाआें ने कमर कस ली है. वे सट्ट ा खाईवाल और शराब कोचियों को बुलाकर उनके काम उमड़ रही हैं कि बच्चू यह अवैध कारोबार जनती जल्दी हो सके बंद कर दो, अन्यथा तुम्हारी खैर नहीं. कई गांवों में तो महिलाआें ने घर-घर जाकर इस सामाजिक बुराई के खिलाफ जागरूकता लाने का प्रयास किया है. शराब और सट्ट े के कारोबार से परेशान अब महिलाएं अन्य सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए भी एकजुट हो रही हंै. महिलाएं अवैध कारोबार के प्रति चेतना जागृत कर लोगों को यह बता रही हैं, इससे गांव घर की शांति भंग होती है और महिलाआें बच्चों को प्रताड़ना के दौर से गुजरना पड़ रहा है. ऐसी ही एक रैली पिछले दिनों भिलाई-फ् के समीपस्थ गांव गनियारी में निकाली गई, जिसका नेतृत्व गांव की पार्षद श्यामा कोसरे और युवा भाजपा नेता प्रेमलाल साहू ने किया. इस प्रदर्शन रैली को सर्वत्र सराहना भी बेनकाब मिली. लेकिन इन महिलाआें को उन नेताआें और पुलिस वालों का घेराव भी करना चाहिए जो इस अवैध कारोबार को संरक्षण और बढ़ावा देते हैं.

No comments: