Tuesday, July 31, 2007

पत्रकार से दुर्व्यवहार करने वाले को गिरफ्तार करें

भिलाई. दुर्ग जिला लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष श्यामलाल गौतम एवं विश्वकर्मा समाज कल्याण केंद्र के अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने शहर के मनचले लोगों एवं पुलिस द्वारा पत्रकारों का अपमान किये जाने की कडे शब्दों में निंदा की है.ज्ञातव्य हो कि न्यू बसंत टाकिज के प्रबंधन एवं पुलिस द्वारा विगत दिनों एक वरिष्ठ पत्रकार के साथ गाली-गलौच एवं अभद्र टिप्पणी किया जाना एक गंभीर घटना है.वहीं एक समाचार पत्र के पत्रकार के साथ भी इसी तरह की घटना हुई जिसकी कड़े शब्दों में निंदा करके साथ ही ऐसे तत्वों की गिरफ्तारी की मांग की गई.मांग करने वालों में रघुनंदन शर्मा, अशोक जसवारा, जयलाल खरे, वृंदावन सोनी, योगेंद्र पांडेय ख्वाजा भाई, ओमप्रकाश सिंह, विनोद सिंह, चंद्रकांति गुप्ता इत्यादि शामिल हैं.

पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार की निंदा

भिलाई. पिछले दिनों एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार विमल शंकर झा अपने बच्चे को अस्पताल ले जा रहे थे. सुपेला चौक के पास एएसआई अशोक साहू ने उनकी गाड़ी को रोककर उनके साथ दुर्व्यवहार किया. श्री झा के साथ हाथापाई भी की गई. संपूर्ण स्थिति से अवगत कराने के बाद भी श्री साहू का वही व्यवहार रहा. इससे विवाद काफी बढ़ जाने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव शु ला तक मामला पहुंच गया. डॉ. शु ला ने घटनास्थल पर उपस्थित होकर स्थिति संभाली, तब जाकर मामला शांत हुआ. इस घटना से पत्रकार जगत आहत हुआ है. अखिल भारतीय पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ ईकाई ने इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की है. संघ के अध्यक्ष विक्रम जनबंधु, सुनील वोहरा, राजेश वोरा, मारकण्डेय तिवारी, टी.पी. सिंग, आर.एस. मौर्य और अन्य पत्रकार साथियों ने मारपीट करने वाले पुलिस अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है.

No comments: