Tuesday, July 31, 2007

पुरैना की समस्याओं के निदान पर विधानसभा अध्यक्ष का आभार

भिलाई. अखिल भारतीय उड़िया समाज के अध्यक्ष केदारनाथ महानंद ने नगर निगम भिलाई के अंतर्गत वार्ड क्रमांक म्म् स्टोर पारा पुरैना में वर्षों पुरानी मांग बिजली समस्या के निदान पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि स्टोरपारा एक श्रमिक बाहुल्य बस्ती है, वहां बीएसपी और रेलवे ने पुरैना की भूमि पर अधिकार जमा कर यहंा के नागरिकों को उनके अधिकार से वंचित कर दिया था. इससे यहां के श्रमिक जनसुविधाओ से वंचित होकर विसंगतियों में अपना जीवन काटने पर मजबूर हो गए थे.कठिन परिश्रम करने के बावजूद अपने शरीर का पसीना सुखाने के लिए वह पंखा तक नहीं लगा पाते थे. बच्चे रात को पढ़ाई नहीं कर पाते थे.गंदगी से वहां संक्रमण बिमारियों का फैलाव होता रहता था. महानंद ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए पुरैना श्रमिक बाहुल्य बस्ती को जन समस्या का निराकरण कर विकास कार्यों को प्रारंभ करवाय आभार व्यक्त करने वालों मे जेए तांडी, साधु महानंद, नाग, रवियांत्रों, साधु महानंद, ओनादीकर, गिरी बाग सुुंदरलाल सोना आदि भी शमिल है.

No comments: