Saturday, August 4, 2007

खम्मम गोलीकांड के विरोध में माकपा का प्रदर्शन

रायपुर. आंध्रप्रदेश की खम्मम जिले में गरीबों द्वारा भूमि मांगने के दौरान पुलिस द्वारा की गई फायरिंग के विरोध में वामपंथियों ने राजधानी में विरोध जताया. इसके तहत सैंकड़ों माकपा कार्यकर्ताओं ने जयस्तंभ चौक में नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए आंध्र के मुख्यमंत्री का पुतला जलाया. इस घटनाक्रम को वहां उपस्थित पुलिस वाले मूकदर्शन बने देखते रहे परंतु किसी ने उन्हें रोकने का प्रयास नहीं किया.

भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मा क्‍र्सवादी के राज्य सचिव धर्मराज महापात्र,कामरेड एके लाल, मनोज दास,दुष्यंत तिवारी के नेतृत्व मंे दोपहर सैकड़ों माकपा कार्यकर्ता जयस्तंभ चौक पहुंचे. वहाँ ये लोग आंध्रप्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए खम्मम जिले में बर्बर पुलिसिया गोलीचालन में शामिल पुलिस कर्मियों पर हत्या का जुर्म दर्ज करने, मृतक के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा एवं घायलों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे. ये प्रदर्शनकारी अपने साथ आंध्र के मुख्यमंत्री राजेश्वर रेड्डी का पुतला लेकर पहुंचे थे. थाे़डी देर तक नारेबाजी करने के पश्चात इन्होंने इस पुतले को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान वहां उपस्थित पुलिस वाले मूकदर्शक बने देखते रहे. माकपा के राज्य मंडल सचिव श्री महापात्र ने कहा कि खम्मम जिले में आंध्र पुलिस ने गरीब व निहत्थे लोगों पर सारी सीमाएं लांघते हुए इनकी आवाज को दबाने का घृणित प्रयास किया है, गरीब व निरीह लोगों की आवाज को सरकार दबा नहीं सकती, आंध्रा सरकार इन गरीबों के जमीन की माँग पर तत्काल कोई निर्णय ले नहीं तो आगामी दिनों वहाँ और बड़ा जनांदोलन होगा. प्रदर्शन में मारोति डोंगरे, सुजीत शर्मा, राजेश पराते, नवीन गुप्ता, विभाग समेत अन्य सैकड़ें वामपंथी कार्यकर्ता शामिल थे.

No comments: