भिलाई. छठवीं ऑल इंडिया रूशिनकान शितोंरूयू कराते प्रतियोगिता चैन्नई में गोल्डन प्लेस एंव गंगा कावेरी महल में आयोजित थी. इस प्रतियोगिता में जैसे छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, आन्ध्रप्रदेश, तमिलनाडू्र, उड़ीसा, मेघालय आदि राज्यों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में, शकुन्तला विद्यालय के छात्र एवं छात्राआंे ने भाग लिया जिसमें शुभम सिंह को अपने वर्ग में गोल्ड मेडल एवं सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ. पूनम वर्मा को काता एंव कुमिते में द्वितीय एवं तृतीय स्थान व विकास को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ. ब्लैक बेल्ट वर्ग में हुकुमचंद बांधे, शुभम जायसवाल तथा योगेश्वर सिम्हा ने अपने-अपने आयु वर्ग में तृतीय स्थान काता एवं कुमिते में प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया. योगेश्वर सिन्हा, शुभम जयसवाल, हुकुमचंद बांधे ने ब्लैक बेल्ट की ग्रिडिंग में शामिल होकर ग्रिडिग पास किये. शिहान जे.एस. कल्याणमणी द्वारा ग्रिडिंग लिया गया.इनके प्रशिक्षक रेनशी आर. के. गुप्ता रूशिन कान शितोरूयू कराते स्कूल के अंतर्राष्टीरीय रेफरी है. अन्तर्राष्टीरीय प्रतियोगिता में नेपाल एवं श्रीलंका देश ने भाग लिया. शुभम सिंह को कुमिते में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ.
विद्यार्थियों की इस उपलब्धियों पर शाला संचालक समिति के सचिव श्री संजय ओझा, प्राचार्या श्री व्ही.के. ओझा, प्रबंधक व्ही.दुबे, उपप्राचार्य श्रीमती ज्योति तिवारी, प्रधान पाठिका श्रीमती आरती मेहरा, श्रीमती निलिमा पाठक, प्री-प्राईमरी प्रभारी श्रीमती रजनी राव, पी.टी.आई. सुश्री राखी सिंह, श्री लक्ष्मेंद्र कुलदीप और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त किया.
No comments:
Post a Comment