Saturday, August 4, 2007

मोहन गुप्ता समाज रत्न से सम्मानित


राष्‍ट्रीय स्तर पर बधाईयों का तांता

भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई तथा अखिल भारतीय वैश्यहलवाई गुप्ता मोदनवाल समाज के राष्‍ट्रीयउपाध्यक्ष श्री मोहन लाल गुप्ता को लखनऊ उत्तर प्रदेश में 30 जुलाई को समाज रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान अखिल भारतीय वैश्य हलवाई महासभा एवं उत्तर प्रदेश कान्य कुब्ज वैश्य हलवाई गुप्ता मोदनवाल समाज की लखनऊ इकाई द्वारा आयोजित महासभा एवं कार्यकारिणी द्वारा प्रदान किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिदानंद गुप्ता पूर्व को-ऑपरेटिव मिनिस्टर उत्तर प्रदेश एवं अध्यक्षता समाज के राष्‍ट्रीयअध्यक्ष पदमाकर प्रसाद गुप्ता पूर्व अधिकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश विशेष, सचिव ओम प्रकाश गुप्ता हिन्दुस्तान कारपेट प्रोप्राइटर ,श्री बेचू लाल गुप्ता नेशनल कारपेट भदोही एवं डॉक्‍टर अनिल गुप्ता लखनऊ की आसंदी से प्रदान किया गया. लासिक गेस्ट हाऊस के सभागार में उस समय प्रदेश एवं देश के सभी प्रांतों के प्रतिनिधि उपस्थित थे जिन्होंने मोहन लाल गुप्ता को बधाई दी. लखनऊ से वापसी के समय म.प्र. जबलपुर में दिनांक क् अगस्त को गुप्ता समाज द्वारा भी मोहन लाल गुप्ता को समाज रत्न सम्मान प्राप्त होने पर हार्दिक स्वागत समारोह आयोजित किया गया. इसमें प्रमुख उच्च न्यायालय जबलपुर के ए.जे.पी. श्री ओ.पी. गुप्ता, श्री लक्ष्मी नारायण गुप्ता पूर्व कृषि विस्तार अधिकारी, एडव्होकेट बिन्देश्वरी प्रसाद गुप्ता, समाज के संरक्षक अध्यक्ष बंशी लाल गुप्ता, सामाजिक पत्रिका के संपादक श्री मुकेश गुप्ता के साथ सैकड़ों समाज के बुजुर्ग एवं युवा पीढ़ी के साथियों ने मोहन लाल गुप्ता का स्वागत कर आर्शीवाद प्रदान किया है. इस अवसर पर दुर्ग जिला इकाई के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता महामंत्री पारस गुप्ता सचिव विनोद गुप्ता, आलोक गुप्ता, आशीष गुप्ता, अशोक गुप्ता, शेखर गुप्ता, बेमेतरा के मुरारी गुप्ता ने राष्‍ट्रीयउपाध्यक्ष मोहन लाल गुप्ता को समाज रत्न सम्मान प्रदान होने पर राष्‍ट्रीयईकाई एवं लखनऊ तथा जबलपुर के पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी है.

1 comment:

Anonymous said...

thyr