Saturday, August 4, 2007

अधिक उम्र के मामले में दोषी खिलाड़ियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी

खास खबर
सवेरा की खबर रंग लाई

रायपुर. राष्‍ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय स्पर्धाओं लेने के लिए आयु छिपाने वाले खिलाड़ियों कोच व स्कूल प्राचार्य के खिलाफ शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्यवाही शुरू कर दी है. इस मामले में आरोपियों के विरूद्घ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश अफसरों को दिए गए हैं.
विभाग ने संचालनक मनोहर पाण्डेय ने बताया कि इस मामले में दुर्ग के जिला शिक्षा


अधिकारी आशुतोष चावरे को विश्व भारतीय स्कूल की मान्यता रद्द करने के साथ ही इस स्कूल के प्राचार्य जेके तिवारी के साथ ही खिलाड़ियों के कोच राजेश पटेल और सभी दोषी खिलाड़ियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए कहा गया है. श्री पांडे ने उन खिलाड़ियों के बारे में बताया कि इनको दुर्ग के सहायक संचालक रमेश श्रीवास्तव द्वारा जांच में दोषी पाया गया है इनमें बालक वर्ग में एसटी मुरली कृष्णन: प्रथम सिंह, जोधा सिंग, टीआरएस राव, दुष्यंत कुमार, संतोष कुमार,श्याम संुदर, के. राजेश कुमार, पवन तिवारी, आकांक्षा सिंह, एम पुष्पा, एल दीपा, कवलजीत कौर, राखी राजपूत, निकिता गोदामकर, रश्मि बुंदेला, मंजीत कौर, रोहणी कोर्डे, अनिशा सिंह, गोमती बंछोर शामिल है.
इन खिलाड़ियों में जहां प्रथम सिंह का नाम पूर्व में बगीचा सिंह था, वही आकंाक्षा सिंह का नाम किरण सिंह था. इन्होंने नाम भी बदल दिए जिनकी जानकारी रिपोर्ट में मिली है.

No comments: